अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, आक्रोशितों ने हाजीपुर-पटना मार्ग को किया जाम

By Live Bihar 241 Views
1 Min Read

अनियंत्रित ट्रक का कहर देखने को मिला है, जहां दो बाइक सवार को रौंद दिया है। इस दर्दनाक हादसे में दोनों बाइक सवार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ा दिया, जबकी दूसरे युवक की मौत सदर अस्पताल में हुई।  

दरअसल तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इस तरह दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।

घटना वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौकी की बताई जा रही है। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर पटना मार्ग को जाम कर दिया। जाम लगाये जाने से कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। हजारों यात्री जहां तहां फंसे रहे।

दूसरी तरफ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। हालाँकि आक्रोशित लोगों का गुस्सा चरम पर देखा गया। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें…सैफ अली खान की सर्जरी हुई पूरी, हमलावर को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज खंघाल रही पुलिस

Share This Article