राजधानी की चर्चित मिठाई दुकान हरिलाल में छापेमारी, IT की टीम घेराबंदी करके ग्राहकों को रोका

2 Min Read

राजधानी पटना की चर्चित मिठाई दुकानों में से एक हरिलाल के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। आयकर विभाग की टीम पुलिस की मौजदूगी में कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को बैरिकेड करके काम कर रही है। एसके पुरी सहित पटना में मौजूद हरिलाल के कई ठिकानों पर एक साथ यह छापेमारी की गई है। 

छापेमारी दल की ओर दुकानों में जाने वाले ग्राहकों को भी बाहर ही रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आयकर विभाग की ओर से कई गई है. मिठाई दुकान हरिलाल के पटना के विभिन्न इलाकों में कई प्रतिष्ठान हैं।

आयकर विभाग ने इसके पहले भी वर्ष 2017 में हरिलाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान हरिलाल के  मालिक अमति मलकानी और संदीप मलकानी के घर समेत 9 ठिकानों को आयकर की टीम ने छापेमारी की थी. एक बार फिर से आयकर ने उसी तर्ज पर छापेमारी की है।

सूत्रों का कहना है कि हरिलाल ग्रुप की  करोड़ों की संपत्ति जांच के दायरे में है. बड़े स्तर पर टैक्स हेरफेर के आरोप सामने आने की बातें कही जा रही हैं जिसे लेकर यह छापेमारी की गई है. इस दौरान जांच अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, कैशमेमो, रसीद आदि की तलाशी और जांच की है।

दूसरी तरफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेलवे क्लेम घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना, नालंदा और कर्नाटक के मैंगलूरु में पांच ठिकानों पर छापेमारी की है। इस घोटाले में रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है। इसके बाद अब यह एक्शन देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें…बिहार में घूसखोरी पर लगाम लगाने के लिए नई पहल, निगरानी ब्यूरो खूद देगा पैसा, जानिए

Share This Article