पटनाः आइसा (AISA) की केंद्रीय अध्यक्ष नेहा ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर आंदोलनरत बीपीएससी अभ्यार्थियों से मुलाकात की। नेहा ने कहा कि देश में वैशाखी पर चल रही एनडीए सरकार अपने अहंकार में मेधावी छात्र-युवाओं के उज्जवल भविष्य पर तलवार चला रही है। पिछले कई सालों में सरकारी नौकरियों की सीटों में कटौती और सीमित सीटों पर चुनींदा लोगों की बहाली में डबल इंजन की सरकार तमाम अनियमितता और भ्रष्टाचार पर पर्दे डाल रहे है।
नेहा ने कहा कि आज के दिनों में बीपीएससी मेधावी अभ्यर्थी महीने भर से न्याय और अधिकार का संघर्ष प्रशासन का दमन और अत्याचार सहित मुकदमें को झेल रहे है। लोकतंत्र और संवैधानिक प्रक्रिया का हनन मोदी-नीतीश सरकार कर रही है। 70वीं पीटी में हुए भ्रष्टाचार शिक्षा माफियाओं का मनोबल को बढ़ाया जा रहा है, जिससे बिहार में पेपर लीक जैसे आम बात हो गई हो।
बिहार से लेकर देश भर में बात करे तो 75 से अधिक परीक्षाएं के प्रश्न पत्र लीक हुए है, हर बार सरकार शिक्षा माफियों को पकड़ने के बजाय छात्रों का ही दमन करती है। मोदी-नीतीश सरकार का माफियातंत्र और लाठीतंत्र के माध्यम से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर चौतरफा हमला कर कहर ढाया जा रहा है। छात्रों पर बर्बरता केवल बिहार ही नही देश के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना है। आंदोलन को कुचलने का प्रयास बंद करे सरकार राष्ट्रीय स्तर पर न्याय की संघर्ष जारी रहेगा।
आइसा पूरे बिहार भर में सभी सेंटरों की पुन: परीक्षा मांग पर जिलों में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रही है। सरकार अपने अहंकार में आइसा नेताओं को छपरा, सिवान, बेगूसराय सहित समस्तीपुर के नेताओं पर मुकदमें तक दायर कर रहे इस दमनकारी सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है। आइसा का आंदोलन अभ्यर्थियों के समर्थन मे जारी रहेगा।
इस मौके पर आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सचिव सबीर कुमार, राज्य सह सचिव दिव्यम, उपाध्यक्ष आशिष कुमार, आइसा कार्यकारणी सदस्य प्रियदर्शी आकाश, आइसा नेता सन्नी कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें…बिहार में चुनाव से पहले JDU ने BJP को दिया बड़ा झटका, सरकार से समर्थन लिया वापस, राज्यपाल को सौंपा पत्र