पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 दिनों में दूसरी बार बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे से अधिक तक समय बिताया। मालूम हो कि शकील अहमद के बेटे आयान ने आत्महत्या कर ली थी। इसलिए उन्होंने शकील अहमद से मिलकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान, एनडीए सांसद उपेन्द्र कुशवाहा और कांग्रेस से राज्यसभा की सांसद रंजीता रंजन भी शकील अहमद खान के घर पहुंची।
बता दें कि 18 जनवरी को राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान मंच पर विधायक शकील अहमद खान के बेटे मंच पर साथ मौजूद था और अपनी शायरियों से महफिल सजा दी थी। लेकिन दुर्भाग्य से राहुल गांधी अब उस प्रतिभावान लड़के से नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह अब हमारे बीच नहीं है।
राहुल गांधी अब पटना के एसकेएम हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। जगलाल चौधरी पासी समुदाय से थे और बिहार में शराबबंदी लागू करने वाले पहले व्यक्ति थे। उनकी जयंती में राहुल गांधी के शामिल होने का मतलब दलित वोट को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। खासकर जब बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने को है।
ये भी पढ़ें…आम बजट को विभिन्न संस्थाओं के प्रबंधकों ने बताया कृषि और ग्रामीण भारत के लिए एक दूरदर्शी सोच..