दंबगों ने दंपती को पेड़ से बांधकर पीटा: बेहोश होने पर छोड़कर भागे, जमीन हड़पने की थी साजिश

By Team Live Bihar 67 Views
2 Min Read

जमुई: जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के परासी गांव में जमीन विवाद ने बेहद दर्दनाक रूप ले लिया। जहां एक दंपती को दबंगों ने अमरूद के पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित दंपती ने बताया कि आरोपी उनके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन अंदर घुसे और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें घसीटकर घर के बाहर ले जाकर अमरूद के पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उनकी इतनी बुरी तरह पिटाई की गई कि वे बेहोश हो गए।

बेहोशी की हालत में दबंग उन्हें मृत समझकर फरार हो गए। किसी तरह होश में आने और खुद को रस्सियों से छुड़ाने के बाद दंपति झाझा थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

शंभू कुमार का आरोप है कि अर्जुन रविदास और उसके साथियों की नीयत उनकी जमीन हड़पने की है। उन्होंने बताया कि उनकी हत्या की कोशिश इसलिए की गई ताकि वे जमीन पर कब्जा कर सकें।

पीड़ितों का कहना है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका दावा है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे उनकी जान को फिर से खतरा है। दंपती ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में जमीन विवाद के चलते बढ़ रही हिंसा को उजागर किया है। प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे मामलों में तुरंत और सख्त कदम उठाएं, ताकि कमजोर वर्गों को न्याय और सुरक्षा मिल सके।

Share This Article