मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते पकड़े गये 19 परीक्षार्थी, तीसरे दिन इस विषय की परीक्षा

3 Min Read

पटनाः मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार में लिप्त 19 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। गोपालगंज में सबसे अधिक 6 और पटना-मधेपुरा में 1-1 छात्र चोरी करते पकड़े गये। वही गया में 3 जबकि भोजपुर-नवादा-पूर्वी चंपारण-बांका में 2-2 छात्र नकल करते पकड़े गये हैं।

वही दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते 11 मुन्ना भाई को भी दबोचा गया है। नालंदा में 2, खगड़िया में 3, बांका में 3 और सुपौल में 2 मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गोपालगंज में नकल करते 6 छात्र पकड़े गए। मीरगंज के साहू जैन हाई स्कूल में जांच के दौरान कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया। इन छात्रों को मीरगंज थाने की पुलिस के हवाले किया गया। दो हजार रुपये का जुर्माना भरने के बाद सभी छात्रों को छोड़ा जाएगा।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के दूसरे दिन आज दिनांक 18.02.2025 को 15.85 लाख विद्यार्थियों के लिए दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा राज्य के 1,677 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संचालन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई। मंगलवार 18 फरवरी को प्रथम पाली में 7,92,987 परीक्षार्थियों (4,07,082 छात्राएँ एवं 3,85,905 छात्र) के लिए गणित विषय की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक संपन्न हुई।

द्वितीय पाली में भी 7,92,881 परीक्षार्थियों (4,11,040 छात्राएँ एवं 3,81,841 छात्र) के लिए गणित विषय की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे तक चली। पटना जिला में परीक्षा दोनों पालियों में 71,669 परीक्षार्थियों के लिए 73 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। विदित हो कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए पूरे राज्य में 15,85,868 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के तीसरे दिन यानी की आज प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के तहत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। ii. द्वितीय पाली में भी द्वितीय भारतीय भाषा के तहत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें…आईआईटी पटना निर्मित ग्लोबल एजुकेशन लैब का सीएम करेंगे उद्घाटन

Share This Article