निर्दलीय MLC वंशीधर ब्रजवासी ने डोमिसाइल नीति का उठाया मद्दा, बजट सत्र में गैर सरकारी संकल्प पेश करने का ऐलान

By Aslam Abbas 65 Views
2 Min Read

बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर हमेशा सियासत होती रही है। खास करके युवाओं पर सबकी नजर होती है। इसी बीच तिरहुत स्नातक क्षेत्र से निर्दलीय विधान पार्षद (MLC) वंशीधर ब्रजवासी ने डोमिसाइल नीति का मद्दा उठाया है।

वंशीधर ब्रजवासी ने बजट सत्र के दौरान डोमिसइल नीति को लेकर गैर सरकारी संकल्प पेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने इसके बारे में लिखित रुप से सूचना दी है। विधान परिषद के सचिव को लिखित रुप से जानकारी देते कहा कि बिहार में जितनी भी बहाली निकाली जा रही है, उसमें डोमिसाइल नीति को लागू किया जाए।

निर्दलीय MLC वंशीधर ब्रजवासी ने डोमिसाइल नीति का उठाया मद्दा, बजट सत्र में गैर सरकारी संकल्प पेश करने का ऐलान 1

बता दें कि भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में सरकार को कड़ी चुनौती देने का ऐलान किया है। संदीप सौरव ने कहा, “बिहार में सरकार को किसी भी हालत में डोमिसाइल नीति लागू करनी ही होगी। अगर यह नीति लागू नहीं होती, तो बाहरी राज्यों से आए छात्र यहाँ नौकरी लेकर चले जाते हैं, और बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

इसके अलावा समय-समय पर जो भी पार्टी विपक्ष में होती है वह डोमिसाइल नीति को लेकर आवाज उठाती रहती है। ताकी बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी मिल सके, लेकिन सरकार में आते ही पार्टियों का नजर और रुख दोनों बदल जाता है। इसके बाद युवाओं के साथ राजनीति शुरु हो जाती है।

ये भी पढ़ें…सीएम की प्रगति यात्रा की खुली पोल, विकास कार्यों का असर सिर्फ एक हफ्ते में जमुई के सिकेरिया- सोनपे गांव में विकास कार्य ठप, लोग बोले-समय से पानी भी नहीं मिलता

Share This Article