मैट्रिक परीक्षा में चीटिंग के विवाद पर छात्र की गोली मारकर हत्याहत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर आक्रोशित लोगों ने किया जीटी रोड जाम

3 Min Read

रोहतास संवाददाता

रोहतास में परीक्षा हॉल में चीटिंग को लेकर मैट्रिक परीक्षार्थियों के दो गुटों के बीच खुनी झड़प हो गई जिसके बाद एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद अब सासाराम में बवाल शुरू हो गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सासाराम में जीटी रोड सिक्स लेन सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान जीटी रोड पर आगजनी भी की गई और जमकर हंगामा हुआ.
आंदोलनकारियों के सड़क जाम की वजह से जीटी रोड पर घंटो वाहनों की लम्बी कतार लगी रही.आंदोलनकारी हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. साथ ही छात्रों की सुरक्षा और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी कर रहे थे. बता दें कि गुरुवार को परीक्षा हॉल में कदाचार में सहयोग नहीं करने पर दो छात्रों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद परीक्षा खत्म होने के बाद जिले के एनएच दो सिक्स लेन पर मैट्रिक परीक्षार्थियों के बीच गोलीबारी हुई थी.
गोलीबारी में दो छात्र घायल हो गए.गुरुवार की आधी रात को इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई.
उसके बाद शुक्रवार को आक्रोशित परिजनों ने जीटी रोड सिक्स लेन को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. जाम के कारण जीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. बताया जाता है कि घटना में डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शंभू बिघा गांव के मंजू यादव का पुत्र अमित कुमार और कमलेश सिंह का पुत्र संजीत कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे.इसमें इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई है. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.
करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम के बाद एएसपी कोटा किरण ने जाम स्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया तब सड़क जाम खत्म हुआ. दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने हत्या के एक आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त हथियार को भी झाड़ी से पोलिकवे ने बरामद कर लिया है. रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया एक हथियार भी बरामद हुआ है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Share This Article