डालमियानगर में खुला वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण का क्षेत्रीय कार्यालयडीएम उदिता सिंह ने किया उद्घाटन, राजधानी पटना जाने से मिली राहत

By Team Live Bihar 101 Views
1 Min Read

रोहतास संवाददाता

रोहतास जिले के डालमियानगर में बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण का क्षेत्रीय कार्यालय खुल गया है.यहां शाहाबाद प्रक्षेत्र के भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलने लगेगा. मोटर वाहन दुर्घटना दावा के लिए अब शाहाबाद के लोगों को राजधानी पटना नहीं जाना पड़ेगा.
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने विधिवत रूप से न्यायाधिकरण के कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.इस अवसर पर न्यायाधिकरण के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को अधिकारिक रूप से प्रभार सौंपा गया.
यह न्यायाधिकरण शाहाबाद प्रक्षेत्र के चार जिलों रोहतास, भोजपुर, कैमूर और बक्सर के मामलों की सुनवाई करेगा. न्यायाधिकरण में सड़क दुर्घटनाओं में शामिल वाहनों की पहचान, जब्ती और नॉन-हिट मामलों में मुआवजे पर निर्णय लिया जाएगा. सरकार द्वारा ऐसे मामलों में अधिकतम 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि इस कार्य के लिए पहले लोगों को राजधानी पटना जाना पड़ता था. जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी. अब लोगों को स्थानीय स्तर पर ही न्याय मिल सकेगा. इस न्यायाधिकरण में जल्द ही अप्रैल 2019 से दर्ज नॉन-हिट मामलों की सुनवाई प्रारंभ की जाएगी.

Share This Article