केके पाठक ने उठाया बड़ा कदम, रानी निवास और राज कचहरी की बदलेगी किस्मत, जान लीजिए

By Live Bihar 407 Views
2 Min Read
फाइल फोटो

पश्चिम चंपारण के बेतिया राज की राज कचहरी और रानी निवास की किस्मत बहुत जल्द बदलने वाली है। इसके रखरखाव के लिए रंगरोगन के लिए एक करोड़ 36 लाख रुपया आवंटित किया गया है। इमारत की मरम्मतीकरण के बाद रानी निवास और राज कचहरी खूबसूरत दिखने लगेगी। राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक (KK Pathak) ने कई निर्देश दिए हैं।

इस दोनों स्थान पर अधिकारियों के रहने के लिए आवास बनेंगे। यहां खूबसूरत कार्यालय भी बनाया जाएगा। डीएम दिनेश कुमार राय ने बेतिया राज के रानी निवास और राज कचहरी का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि बेतिया राज की संपत्ति अब बिहार सरकार की हो गई है। यहां के राज कचहरी और रानी निवास में अधिकारी रहकर अपने कार्यों का निर्वहन कर सकेंगे।

डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि जीर्णोद्धार की अनुमानित राशि की स्वीकृति मिल गई है. अब टेंडर होना बाकी है बहुत जल्द टेंडर भी हो जाएगा. डीएम ने यह भी बताया कि बेतिया राज देवड़ी में स्थिति रानी निवास और राज कचहरी की स्थिति बद से बतर हो गई है. बहुत जल्द राज कचहरी और रानी निवास सुंदर लुक में दिखेगा. यहां के हर एक कमियों को दूर किया जाएगा. इस धरोहर को संरक्षित किया जाएगा।

केके पाठक ने उठाया बड़ा कदम, रानी निवास और राज कचहरी की बदलेगी किस्मत, जान लीजिए 1

बता दें कि बेतिया राज की परिसंपत्ति बिहार सरकार की हो गई है. इसी क्रम में बिहार के कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है. वे बेतिया राज से जुड़ी जमीन को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं. अब देखना होगा कि जीर्णोद्धार (मरम्मत, पुरानी इमारत का उद्धार) के बाद रानी निवास और राज कचहरी का नजारा कितना बदलता है और यह कैसा दिखता है।

ये भी पढ़ें…बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं, सालों से रसीद कटाने वालों की जमाबंदी रद्द

Share This Article