PM मोदी की मंच से CM नीतीश लालू परिवार पर गरजे, बोले- 2005 में जो थो..वो लोग कुछ-कुछ..सुनिए

By Aslam Abbas 76 Views
4 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय दौरे के तहत भागलपुर पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को पीएम किसान निधि किस्त को जारी किया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई एनडीए के नेता मौजूद रहे।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। हमारा शुरू से कृषि पर जोर रहा है। इसके लिए कृषि रोड मैप बनाकर कृषि के विकास के काम किए गए। अभी चौथा रोड मैप चल रहा है। इससे कृषि उत्पादन, दूध,अंडा, णछली उत्पादन काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है, बिहार का भी विकास हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के केंद्रीय बजट में आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई. इस वर्ष के बजट में भी बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना और पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गई है। 2024 में भी विशेष तौर पर बजट में प्रावधान किया गया था। इस बार के बजट में भी खास प्रबंध बिहार के लिए किए गए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद देता हूं. बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय है।

मुख्य़मंत्री ने आगे लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 में हम बिहार में सरकार में आए. तब से विकास में लगे हुए हैं। सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. याद है ना …जब हम लोग आए थे, उस समय बिहार की क्या स्थिति थी, आप जानते हैं न.. शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. यह बुरा हाल था। आज लोग तरह-तरह की बात करते हैं, लेकिन जो लोग भी शासन में थे, उस समय शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। उस समय समाज में कितना विवाद होता था, हिंदू मुस्लिम का झगड़ा होते रहता था. वे लोग मुस्लिम का वोट ले लेते थे लेकिन झगड़ा भी करते थे।

पढ़ाई का हाल खराब था, इलाज का प्रबंध नहीं था, सड़के बहुत कम थी और जो थी उसका बुरा हाल था. बिजली तो बहुत ही कम ही मिलती थी, देहात में बिजली नहीं थी। राजधानी पटना में बिजली की क्या हालत थी, मुश्किल से 8 घंटा बिजली मिलती थी। उस समय का यही हालत था. इसके बाद हम लोगों ने कितना काम किया अब किसी प्रकार का डर नहीं है प्रेम भाईचारा और शांति का माहौल है।

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने कहा कि अब इधर-उधर कुछ नहीं, पूरा देश में इन्हीं के नेतृत्व में आगे बढेगा। इतना हम आपको बता देते हैं कि हम लोग मिलकर आपके नेतृत्व में काम करेंगे। बिहार का हम काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली बार जो चुनाव होने वाला है, आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं जैसे पहले किए थे उसी तरह से सहयोग दीजिए। ताकि पीएम मोदी के चलते और हमारे सहयोग के चलते आपका विकास होगा. पहले क्या स्थिति थी.. हिंदू मुस्लिम का भी झगड़ा होता था ,अब कहीं हिंदू मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें…जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, बोले- RJD के आने से महाजंगल राज..

Share This Article