घर में घुसकर महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर तोड़ डाला पैर महिला का सिर फोड़ वारदात के बाद आरोपी मजदूर फरार

3 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर में एक किराएदार ने पड़ोस में रहने वाली महिला किराएदार से रेप की कोशिश की और विफल रहने पर लोढ़ा से सिर पर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपी ने महिला की पिटाई कर पैर भी तोड़ दिया। गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने कहा है कि आरोपी ने उसकी इतनी पिटाई की कि वो बेहोश हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी उसके घर में किराएदार था और पेशे से मजदूर था। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है।
अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान वो अकेली थी और उसका पति काम करने गया था। घर पर सिर्फ छोटे बच्चे थे। उसने बताया कि मैं किराए के मकान में रहती हूं। पड़ोस में ही पेशे से मजदूर आरोपी राकेश यादव भी किराए के कमरे में रहता है।
पीड़िता ने बताया कि 4 से 5 दिन पहले वो घर पर अकेले थी, इसी का फायदा उठाकर राकेश यादव मेरे कमरे में घुस गया। जब मैंने उससे पूछा कि क्या काम है और मेरे कमरे में क्यों आ गए हो, तो उसने कहा कि मैं तुम्हारे साथ गलत करना चाहता हूं।
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी जबरदस्ती करने लगा। महिला जब बाहर की ओर भागी तो आरोपी ने मसाला पीसने वाले पत्थर के लोढ़ा से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई। पीड़िता ने बताया कि जब होश आया, तो मैं अस्पताल में थी। मेरा पैर टूटा हुआ था और शरीर पर पिटाई के निशान थे।
घटना को लेकर नगर एसडीपीओ 2 बिनीता सिन्हा ने बताया कि 28 फरवरी को एक महिला ने फर्द बयान दर्ज कराया था जिसमें उसने आरोप लगाया कि जिस मकान में वो रहती है, उसी मकान में रहने वाले किराएदार ने कमरे में प्रवेश कर गलत करने के प्रयास किया। मना करने पर मारपीट की। महिला के सिर में चोट लगी है और बायां पैर टूट गया है। इस मामले में पुलिस को आवेदन मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article