सदन के बाहर RJD विधायक का अजब-गजब प्रदर्शन, CM नीतीश को झुनझुना और सम्राट चौधरी को लॉलीपॉप!

2 Min Read

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में तीसरे दिन राजद विधायक मुकेश रौशन ने अजब-गजब प्रदर्शन किया है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले हाथों में झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर आए। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जो बजट पेश किया है वह झुनझुना की तरह और लॉलीपॉप वाला बजट है। बिहार के लोगों को एनडीए सरकार ने ठगने का काम किया है।

मुकेश रौशन ने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार को झुनझुना और सम्राट चौधरी को लॉलीपॉप देंगे। इसलिए आज वे सदन में झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर आए हैं। मुकेश रौशन बजट को बिहार के लोगों के साथ सबसे बड़ा छलावा करार दिया. इसे ऐसा बजट बताया जो बिहार के हितों के खिलाफ है. उन्होंने सदन में भी बजट के विरोध में जोरदार तरीके से आवाज बुलंद करने की बात की. उन्होंने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखेंगे और पहले नीतीश कुमार को झुनझुना और सम्राट चौधरी को लॉलीपॉप देंगे।

दरअसल, एक दिन पहले यानी सोमवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया था. 3 लाख 17 हजार करोड़ रूपये के इस बजट में कई प्रकार की घोषणाओं का जिक्र है. वहीं विपक्ष राजद ने बजट को बिहार के साथ धोखा बताया है. बजट में गरीबों, महिलाओं, छात्रों के लिए कुछ भी नहीं होने और रोजगार और नौकरी की मुद्दे पर नीतीश सरकार को मौन साधने वाला बताया है. अब इसी के खिलाफ विधानमंडल में राजद के मुकेश रौशन ने झुनझुना और लॉलीपॉप वाला विरोध किया।

ये भी पढ़ें…सीटों की संख्या को लेकर कांग्रेस बना रही राजद पर दबाव 70 से कम नहीं लेंगे, अधिक हो सकता है: विधायक अजित शर्मा

Share This Article