तेजस्वी को CM नीतीश ने कहा बच्चा हो..विधानसभा में लालू-रबड़ी की राज पर खूब गरजे..जानिए

3 Min Read

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तेजस्वी को कहा कि बच्चा हो..आप लोग कुछ नहीं जानते हैं। शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था। सीएम नीतीश ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले न तो बिहर में सड़कें थी और ना ही विकास का कोई अन्य काम हुआ था। यहां तक कि हिंदू-मुस्लिम झगड़ा भी खूब होता था। इसलिए सीएम बनने के बाद सबसे पहले कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम कराया।

इसके पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विधानसभा में जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश सदन में मौजूद नहीं हैं लेकिन उनके लिए एक ही लाइन कहेंगे – सबकुछ जाए भांड़ में, अपन कुर्सी के जुगाड़ में.  राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि 2005 के पहले कोई सीएम पीएम के पैर पर नहीं गिरता था. कोई सीएम  गिरगिराता तो पटना युनिवर्सिटी को सेंट्रल युनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाता।

तेजस्वी ने कहा कि एक बरसात में सैकड़ों पुल गिर जाना। एक ही पुल का बार-बार गिर जाना। बालिका गृह कांड। बिहार में चूहों की बहार है, क्योंकि सीएम नीतीशे कुमार हैं। बिहार में 9 लाख लीटर शराब चूहे पी जाते हैं।’ उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘पुराने कागजों में उलझे दिन और रात, घड़ी देखकर भूल जाते दिन और रात। 2005 से पहले न चांद था, न तारा, न सूरज था। बोलते है 2005 से पहले क्या था।। ‘ ‘2005 से पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे। सुनो एक बात उन्हीं कॉलेज में आज भी 90% जनता इलाज करवा रही है। 95-96 में गरीबों के लिए 2.3 लाख मकान बनाए गए। शहरों में कई वेंडर मार्केट बनाए गए। आज वहीं से फल खरीदते हैं न, मछली खरीदते हैं न.. ये है लालू जी का बिहार।

ये भी पढ़ें…सदन के बाहर RJD विधायक का अजब-गजब प्रदर्शन, CM नीतीश को झुनझुना और सम्राट चौधरी को लॉलीपॉप!

Share This Article