50 हजार का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार टॉप 10 अपराधियों में भी शामिल, 3 साल पहले गन प्वाइंट पर की थी लूटपाट

By Team Live Bihar 62 Views
2 Min Read

गया, संवाददाता
गया पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों में शामिल 50 हजार के इनामी रंजीत रविदास को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि गया पुलिस को सूचना मिली थी कि कई मामलों में फरार रंजीत रविदास नई दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मुनिरिका राम मार्केट में छिपा हुआ है।
सूचना के सत्यापन के बाद विशेष टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही रंजीत भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मोहनपुर थाना डेमा निवासी उदय रविदास के बेटे रंजीत रविदास बताया।
गिरफ्तार रंजीत रविदास 23 सितंबर 2022 को लूटकांड में वांछित था। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि वह एक फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर है और लखैपुर जा रहा था। इसी दौरान मंजुरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर पिस्टल दिखाते हुए पैसे और मोबाइल लूट लिया था।
इस मामले में मोहनपुर थाना में केस दर्ज हुआ था, जिसमें रंजीत की संलिप्तता सामने आई थी। गिरफ्तारी के डर से वह 3 वर्षों से फरार था।
पुलिस ने पहले ही इस कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य मामलों में भी उसकी भूमिका की जांच कर रही है।

Share This Article