पटना में 9 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड के लिए चलेगा बुलडोजर, 72 स्ट्रक्चर निशाने पर..

2 Min Read

पटना में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है। लेकिन लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। दरअसल बेउर मोड़ से एम्स के बीच इस निर्माण के लिए 72 स्ट्रक्चर को तोड़ा जाएगा। इस एलिवेटेड रोड की योजना को लेकर जोरों पर तैयारियां चल रही हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से डिजाइन की मंजूरी मिलने के बाद बिहार राज्य पथ विकास निगम इस प्रोजेक्ट को अंजाम देगा। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया। जिला प्रशासन ने अनीसाबाद से एम्स तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया है।

इसमें करीब 72 बड़े स्ट्रक्चर शामिल हैं, जिन्हें तोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा सड़क किनारे बने मकानों के छज्जे आदि पर भी प्रशासन का हथौड़ा चलेगा। बड़े स्ट्रक्चर को तोड़ने से पहले उनसे प्रभावित होने वाले लोगों को सूचित किया जा रहा है।

पटना के अनीसाबाद गोलंबर से एम्स जाने वाले रास्ते में लोगों को लगभग हर दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन इस एलिवेटेड रोड के बनने से एम्स, गर्दनीबाग और अनीसाबाद की ओर जाने वाले लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी और उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इसके लिए अनीसाबाद गोलंबर के पास रैंप का निर्माण किया जाएगा, ताकि एम्स की ओर से आने वाले लोग आसानी से गर्दनीबाग पहुंच सकें। इतना ही नहीं, इस एलिवेटेड रोड के बनने से पटना-डोभी फोरलेन से भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें…31 मार्च तक मिलेगी दीघा से दीदारगंज तक सरपट सड़क, शहर को जाम से मिलेगी राहत-नितिन नवीन

Share This Article