शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज कहा -रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है

By Team Live Bihar 114 Views
2 Min Read

बरेली, एजेंसी
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब उनकी बेटी आयरा से मौलाना नाराज हो गए हैं। शमी की बेटी का होली खेलते हुए फोटो सामने आने के बाद बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। मौलाना ने कहा- वह छोटी बच्ची है, ना-समझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है। अगर वह समझदार है। इसके बाद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी ने कहा-​​​​​​ पहले भी शमी को नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया। उन्होंने कहा- शमी समेत सभी परिजन से यह अपील है कि शरीयत में जो नहीं है, उसको अपने बच्चों को न करने दें। होली हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है, लेकिन मुसलमान को रंग खेलने से बचना चाहिए क्योंकि अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है, तो वह गुनाह है।
चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने एनर्जी ड्रिंक पी थी। इस पर शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था- शरीयत के नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनहगार माना जाता है। मैं हिदायत देता हूं कि शमी शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने कहा- खेलते वक्त रोजा छोड़ना कोई वैसी बात नहीं है। मुझे लगता है कि ज्यादा दिक्कत इस बात से हुई कि उसने सार्वजनिक रूप से पानी पी लिया। खेलने के साथ रोजा रख पाना मुश्किल है। हम लोगों का भी अपना अनुभव है। रोजे के दौरान मैच होता था, तो पाकिस्तान टीम वाटर ब्रेक के लिए स्क्रीन के पीछे चली जाती थी

Share This Article