आरा, विशेष संवाददाता
बक्सर जिले में शिक्षा विभाग के बार बार दिए जा रहे निर्देश के बावजूद अपार आईडी नहीं बनाने वाले कुल 90 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अपार आईडी नहीं बनाने वाले ऐसे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. बक्सर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने जुर्माना लगाने वाले सभी 90 विद्यालयों को जुर्माने की राशि को विभाग के खाता में जमा करते हुए उसकी रसीद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीईओ ने चेतावनी भी दी है कि ऐसा नहीं करने पर आरटीई अधिनियम 2009 के तहत तय प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि विद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का समय अपार आईडी बनाने का सभी को निर्देश दिया गया है, बावजूद इसके स्कूल इसमें सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में नामांकित वर्ग एक से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं का अपार आइडी बनाना अनिवार्य कर दिया है. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 90 स्कूलों की स्थिति अपार आईडी के मामले में शून्य है. बक्सर जिले के ब्रम्हपुर में तीन, बक्सर में 43,चक्की में एक, चौगाई में चार, चौसा में तीन, डुमराँव में दस, इटाढ़ी में दो, केसठ में एक, नावानगर में 5,राजपुर में 10 और सिमरी मे 8 विद्यालयों पर जुर्माना लगाया गया है.
बक्सर में अपार आईडी नहीं बनाने वाले नब्बे स्कूलों पर जुर्माना
