थावे मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़चैत्र नवरात्र के पहले दिन की मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By Team Live Bihar 157 Views
1 Min Read

गोपालगंज, संवाददाता
गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में चैत नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। जहां रविवार सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कतारबद्ध हैं। मंदिर परिसर मां दुर्गा के जयकारों से गूंज रहा है।
नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडेय ने बताया कि दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महिलाएं और पुरुष मंदिर परिसर में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारी निगरानी कर रहे हैं। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल के जवान मंदिर परिसर में गश्त कर रहे हैं।
भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। महिला पुलिस बल सहित अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात है। मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा जवान सक्रिय हैं।

Share This Article