11 साल से फरार नक्सली महाराष्ट्र से गिरफ्तार 1 लाख रुपए का था इनामी, गया पुलिस और एसटीएफ ने दबोचा

By Team Live Bihar 109 Views
2 Min Read

गया, संवाददाता
गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 11 वर्षों से फरार नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेश यादव पर 1 लाख रुपए का इनाम था और वह कई संगीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। पकड़े गए नक्सली से टिकारी अनुमंडल की पुलिस पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि एसडीपीओ एसके चंचल ने की। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में कोंच थाना पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी शामिल थे।
एसडीपीओ ने बताया कि तकनीकी निगरानी से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि राजेश यादव वर्तमान में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड़ थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव, निवासी नेवधी, थाना कोंच, जिला गया बताया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर बिहार लाया गया।
2014 में सड़क निर्माण रोकने का आरोपी राजेश यादव की आपराधिक गतिविधियां लंबे समय से जारी थीं। 15 जनवरी 2014 को डुमरिया थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों ने डायना पैक मशीन में आग लगा दी थी और मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में राजेश यादव की संलिप्तता पाई गई थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था।

Share This Article