लखीसराय सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा सीमित

By Team Live Bihar 98 Views
2 Min Read

लखीसराय, संवाददाता
लखीसराय के सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले आम मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होने के बावजूद यह सुविधा केवल प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को ही दी जा रही है, वह भी सिर्फ 9 और 21 तारीख को आयोजित एएनसी शिविर के दौरान।
इस स्थिति के कारण सामान्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए निजी लैब पर निर्भर रहना पड़ता है, जहां उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। कई बार निजी लैब में प्रशिक्षित टेक्नीशियन की कमी के चलते जांच रिपोर्ट गलत साबित हो जाती है, जिससे मरीजों को सही इलाज मिलने में परेशानी होती है।
आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा न मिलने के कारण कई मरीज अपना इलाज अधूरा छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। मरीजों और उनके परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि सदर अस्पताल में आम लोगों के लिए भी अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इस मुद्दे पर सिविल सर्जन बी.पी. सिन्हा ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण आम मरीजों के लिए यह सुविधा फिलहाल नहीं दी जा रही है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति कर आम मरीजों को भी अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी।

Share This Article