चोरी को अंजाम देने वाले 2 नाबालिग समेत 3 चोर गिरफ्तार सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान बरामद

1 Min Read

जमुई, संवाददाता
जमुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों में दो नाबालिग और शिबू खरवार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान बरामद किया है।
लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि चोरों ने 29 मार्च को कई घरों को निशाना बनाया। उन्होंने लक्ष्मीपुर के केमटिया निवासी रंजीत कुमार सिंह के घर से सामान चुराया। इसके अलावा बरहट के हनुमान चौक चकचौटा निवासी मुकेश यादव और असीम कुमार सिंह के घरों से भी चोरी की। चोरों ने इन घरों से गहने, नकदी और कीमती कपड़े चुराए।
मुख्य आरोपी शिबू खरवार औरंगाबाद का रहने वाला है। वह अपने ससुराल गिद्धौर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में रह रहा था। पूछताछ में उसने कई इलाकों में चोरी की बात कबूली है। इनमें लक्ष्मीपुर, सोनो, बरहट और चकाई थाना क्षेत्र शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ जारी रखे हुए है।

Share This Article