पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी सदाकत आश्रम में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। दूसरी तरफ पार्टी कार्यालय में ही पूर्व विधायक अमित टुन्ना कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। इस घटना से पार्टी कार्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। इसी सुरक्षाकर्मी ने हस्तक्षेप करके मामले को किसी तरह से संभाल लिया। वहीं मौके पर मौजूद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह सिर्फ देखते रहे।
वहीं पीड़ित कार्यकर्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमित टुन्ना भाजपा का दलाल है। अपना ताकत दिखा रहा है।