विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली

2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को गाछपाड़ा पंचायत मनरेगा भवन से फाइनेंसियल इन्क्लूशन ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर स्थानीय सरपंच असगर, वार्ड मेम्बर जीवन लाल, ट्रस्ट की क्षेत्रीय शाखा कर्मी स्वेता कुमारी, अनुराधा कुमारी, स्वास्थ्य सेविकाएं सहित स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।
इस रैली के पूर्व एक समारोह में ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। ट्रस्ट की शाखा कर्मी अनुराधा कुमारी ने बताया कि स्वच्छता के अभाव में हम कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं इसलिए जीवन में स्वच्छता का पालन अनिवार्य है। गर्भवती माताओं को समय -समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए ताकि स्वस्थ बच्चों जन्म हो। वही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को ढो़ग ढकोसला अंधविश्वास झाड़-फूंक, टोना टोटका से दूरी बनाए रखने की जानकारी दी।
ट्रस्ट कर्मी स्वेता कुमारी ने बताया कि मर्द की अपेक्षा महिलाओं के रोग अधिक मिलते हैं जिसमें कुछ ऐसी भी बीमारी महिलाओं को होती है जो सभी से बताया नहीं जा सकता है। जिसके कारण महिलाएं शुरूआती दिनों में मन में ही बीमारी को छिपाती हैं जिसके कारण वह बीमारी जान लेवा बन जाती है। इसलिए समय -समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य है। रैली के दौरान ग्रामीण हाथों में जागरूकता स्लोगन लेकर गांव -गांव भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया।

Share This Article