आरा, विशेष संवाददाता
भोजपुर जिले में बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर तीन राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ेगा. जिले के शाहपुर से बनाही स्टेशन, महुआँव और शिवपुर होते हुए जगदीशपुर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास आरा के सांसद सुदामा प्रसाद,स्थानीय विधायक राहुल तिवारी और जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी ने संयुक्त रूप से किया.यह सड़क एफडीआर तकनीक से बनाई जाएगी. इस सड़क के बन जाने से स्थानीय पर्यटन और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे और शाहपुर, जगदीशपुर और बिहियाँ प्रखंडो का यातायात भी दबाव से काफी हद तक मुक्त हो सकता है. काम समय में लोग अधिक दूरी तय कर पाने की स्थिति में आ जायेंगे.
एफडीआर तकनीक से बनने वाली जिले की यह पहली सड़क होगी. यह सड़क शाहपुर से होकर गुजरने वाली एनएच 84, आरा-बक्सर फोरलेन एनएच 922 और आरा-मोहनियां एनएच 30 को आपस मे जोड़ेगी. जिससे शाहपुर, बिहिया और जगदीशपुर प्रखंड के लाखों लोगों को फायदा होगा. लगभग 11 किलोमीटर लम्बी बनने वाली इस सड़क के लिए सरकार ने 10 करोड़ 38 लाख रुपये आवंटित किये हैं. पिछले दो वर्षों से यह महत्वपूर्ण सड़क पुरानी तकनीक और नई तकनीक से निर्माण करने की पेंच में फंसी हुई थी.
सड़क निर्माण की नवीनतम तकनीक को एफडीआर के नाम से जाना जाता है. इस नवीनतम तकनीक के तहत सड़क की सामग्री को निकालकर उसमें जरूरी सामग्री मिलाकर उसके द्वारा ही सड़क का निर्माण किया जाता है. इसमें सड़क की ऊंचाई में कोई बदलाव नहीं होता और वह पहले जैसी ही रहती है. शिलान्यास कार्यक्रम में राजद नेता सह मुखिया बीरबल सिंह, राजद अध्यक्ष शिवप्रसन्न यादव, मुराद हुसैन, मो.मुख्तार शाह, जुबेर खान, अमजद शाह, डिग्री यादव, परसुराम यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
तीन राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ेगा जगदीशपुर पर्यटन और रोजगार के अवसर को मिलेगा बढ़ावा
