बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे मजदूरी कराने का वीडियो वायरल प्रभारी प्रधानाध्यापक के सामने मासूम करते रहे काम, डीईओ ने कहा – होगी कार्रवाई

373 Views
2 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में एक स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो भी सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
वीडियो में तीन बच्चों से बालू छनवाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जब बच्चों से मजदूरी कराया जा रहा था, तब स्कूल में पढ़ाई का वक्त था और कुछ बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, जबकि इन तीन बच्चों से बालू छनवाया जा रहा था। बच्चे पढ़ाई ना करते हुए मजदूरी का काम करते दिख रहे हैं।
मामला भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज के प्राइमरी स्कूल नासोपुर का है। इस स्कूल के हेड मास्टर राजेश कुमार खुद वीडियो में बच्चों से काम कराते हुए नजर आ रहे हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वीडियो की जानकारी मुझे मीडिया के जरिए मिली है। वीडियो की सत्यता की पड़ताल की जाएगी। इसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
दरअसल, प्राइमरी स्कूल में इन दिनों मेंटेनेंस का काम चल रहा है। स्कूल की दीवारें जर्जर हो गईं हैं, प्लास्टर गिरता रहता है जिसका मेंटेनेंस कार्य चल रहा है। इसी को लेकर स्कूल कैंपस में बालू गिराया गया है, जिसे बच्चों से छनवाया जा रहा था। जिस स्कूल का ये मामला है, वहां प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत 4 टीचर तैनात हैं, जबकि स्कूल में 150 बच्चे पढ़ाई करते हैं।

Share This Article