पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में लगी आग, मेन टंकी से 2 मीटर की दूरी पर हुआ हादसा ट्रक खड़ा कर ड्राइवर गया था खाना खाने

3 Min Read

आरा(भोजपुर), संवाददाता
भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा-अरवल सड़क पर नारायणपुर बाजार के उत्तर किसान पेट्रोल पंप पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में बालू लोड था। आग लगने के बाद पेट्रोल पंप और आस-पास से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। साथ ही पेट्रोल पंप पर मौजूद फायर एक्सटेंशन की मदद से और बालू फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि ट्रक का इंजन पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों के अनुसार, नारायणपुर किसान पेट्रोल पंप पर बालू लोडेड ट्रक खड़ी थी। ट्रक के केबिन में अचानक आग के बाद धुआं उठता दिखा। इसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तत्काल शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
खड़े ट्रक में अचानक आग लगने के बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से तत्काल इस पर काबू पाया गया। कहा जा रहा है कि समय पर अगर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। आग पर काबू पाए जाने के बाद ट्रक को जेसीबी के सहारे पेट्रोल पंप से खींचकर बाहर निकला गया।
नारायणपुर थानाध्यक्ष चंदन भगत ने बताया कि बालू घाट से बालू लोड कर ट्रक को ड्राइवर ने पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ा किया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बैटरी से चिंगारी निकलने और तेज हवा के कारण ट्रक में आग लग गई। पेट्रोल पंप के मेन टंकी से महज 2 मीटर दूर ट्रक खड़ा था। हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था और जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी।
ग्रामीण ने बताया कि ड्राइवर पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ा कर घर खाना खाने के लिए चला गया था। इसी बीच ट्रक में आग लग गई और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Share This Article