गया , संवाददाता
गया के दो अनाथ बच्चों को विधिवत रूप से गोद दिये जाने की प्रक्रिया पूरी की गई और पश्चिम बंगाल के दो दंपत्तियों ने इन बच्चों को अपनाया। दत्तक ग्रहण की यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. की उपस्थिति में सभी औपचारिकताएं पूरी हुईं।
उन्होंने दोनों दंपत्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर माहौल और सुरक्षा देना समाज की जिम्मेदारी है। दत्तक प्रक्रिया में विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान और जिला बाल संरक्षण इकाई की अहम भूमिका रही। इन दोनों संस्थाओं ने दस्तावेजों की जांच, परामर्श और वैधानिक प्रक्रिया के सभी चरणों को सुनिश्चित किया।
मौके पर सहायक निदेशक अविनाश कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नीरज कुमार और विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक अखिलेश कुमार भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (सीएआरए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई।
गया जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि दत्तक प्रक्रिया को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया। बच्चों की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के बाद ही गोद लेने की अनुमति दी गई।
गया के दो बच्चों को मिला नया परिवार,पश्चिम बंगाल के दंपत्तियों ने लिया गोद
