पटना, संवाददाता।
एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी आवास मोर्चा(हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा गठबंधन में उनके साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाए जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जीतन राम मांझी बहुत खुश हैं और कोई नाराजगी नहीं है। मांझी जी तो हमसे भी अधिक खुश हैं। आज सुबह ही मुलाकात हुई थी, वह बहुत खुश हैं और उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। एनडीए में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। पूरी मजबूती के साथ हम लोग बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
श्री जायसवाल ने दवा किया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव के मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि इन लोगों का बेमेल गठबंधन है। दोनों तराजू पर मेंढक की तरह हैं। एक इधर से उछाल के जाएगा, एक उधर से उछाल कर चला जाएगा। कांग्रेस यहां बड़ी भूमिका में आना चाहती हैं, लेकिन राजद उन्हें बड़ी भूमिका में आने नहीं देना चाहता। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस की एनडीए छोड़ने पर उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से है, हमको उस पार्टी से कोई मतलब नहीं है। उनका रहना नहीं रहना बिहार की राजनीति या एनडीए की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं डालनेवाला है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा वे अपनी आदत बदलें।