सनी देओल फिर से धमाल करने को तैयार, नए मिशन के साथ ‘जाट 2’ की हुई अनाउंसमेंट

2 Min Read

अभिनेता सनी देओल की फिल्म जाट हाल ही में सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला रहा है। इन सबके बीच सनी देओल ने एक और बड़ी धमाकेदार अनाउंसमेंट की है, जिसे जानने के बाद फैंस खुशी से उछल पड़े हैं। दरअसल सनी देओल ने धमाकेदार घोषणा करके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। एक्टर ने जाट 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। सोशल मीडिया पर जाट के सीक्वल का पोस्ट जारी करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा है, “ जाट अब नए मिशन पर जाट-2.

वहीं जाट के सीक्वल की अनाउंसमेंट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है और फैंस अब ये जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि जाट 2 में क्या नया होगा. वहीं एक फैन ने लिखा है, “ लव यू पाजी हम इंतजार करेंगे जाट 2 का.” एक अन्य ने लिखा, “ सनी देओल की फिल्म जाट, भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए बेस्ट एक्शन सीन और ढेर सारे इमोशंस.” कई और ने भी फिल्म की अनाउंसमेंट पर खुशी जताई है।

गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित, हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म जाट का प्रीमियर 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में हुआ था और इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.  सीक्वल का निर्देशन भी गोपीचंद ही करेंगे.जाट में, रणदीप हुडा ने खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई है. फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जगपति बाबू और जरीना वहाब भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें…खुलेआम स्टेज पर भरी मांग, ऑर्केस्ट्रा डांसर आरती बोली- अब रखने से कर रहा इनकार..

Share This Article