केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि से लखीसराय जिलान्तर्गत दो योजनाओं को दी गयी प्रशासनिक स्वीकृति हलसी-मांडावे और वि‌द्यापीठ-मोहनपुर पथ के नव निर्माण से आवागमन होगा सुगम

By Team Live Bihar 164 Views
2 Min Read

माननीय पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी के निर्देश अप्रांत शुक्रवार को केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि से लखीसराय जिलान्तर्गत दो योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें हलसी से मांडावे तक और वि‌द्यापीठ चौक से मोहनपुर पथ तक सड़क निर्माण किया जायेगा। कुल 44 करोड़ से अधिक की लागत से इन दोनों ही पथ का निर्माण होगा।

वहीं, इस संबंध में माननीय मंत्री जी ने बताया कि केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि अंतर्गत लखीसराय जिला में हलसी से मांझवे पथ पर कुल 10.35 किलोमीटर लंबे सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल 25.96 करोड़ रुपए की लागत से इसका नव निर्माण किया जायेगा। साथ ही वि‌द्यापीठ चौक से मोहनपुर पथ पर कुल 5.15 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य के लिए कुल 18.16 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्माण कराये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने कहा कि ये दोनों योजनाएं लखीसराय जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। हलसी से मांझवे पथ के निर्माण से हलसी, मोह‌द्दीनगर, सेठना, बेहरांवा, गेरुआपुर संडा, शिवसोना, धीरा, बरदोखर, राता आदि दर्जनों गांवों को सुलभ आवागमन की सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ जमुई जिला के सीमा से भी कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। गवर्मेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, लखीसराय जो शिवसोना में अवस्थित है वहां के छात्र-छात्राओं को भी आवागमन में सहूलियत होगी।

इसी प्रकार विद्यापीठ चौक से मोहनपुर पथ के निर्माण से विद्यापीठ चौक, रेहुआ, किशनपुर, मोहनपुर, रामचन्द्रपुर, पिपरिया, फुलवरिया, सुरजीचक, रहाटपुर आदि विभिन्न ग्रामौ एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से आवागमन की सुविधा सुगम होगी। उक्त पथ में कई विद्यालय अवस्थित होने के साथ-साथ बालिका वि‌द्यापीठ, लखीसराय भी अवस्थित है, जिनके छात्र-छात्राओं को आवागमन की सहुलियत होगी। माननीय मंत्री जी ने विभाग को निर्देशित किया कि शीघ्र ही इन दोर्नी योजनाओं की निविदा निर्गत कर उसके ससमय कार्यान्वयन की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित् करें।

Share This Article