दरभंगा एयरपोर्ट को जल्द बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली में पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बड़ी बैठक

2 Min Read

नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद संजय झा की अध्यक्षता में परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक हुई। बैठक में नागर विमानन मंत्रालय और इससे जुड़ी संस्थाओं के कामकाज की समीक्षा की गई। बैठक के बाद संजय झा ने कहा कि बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द फंक्शनल बनाया जाए। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने से संबंधित बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

इस बैठक में अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण अचानक उत्पन्न होने वाले परेशानी और उससे निबटने के लिए उठाये जा रहे कदमों, उड़ानों में होने वाली विलंब के कारणों, हवाई अड्डों पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों से पूछा गया कि हवाई अड्डों पर सस्ते कैंटीन की स्थापना की दिशा में क्या कदम उठाये जा रहे हैं? साथ ही उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों के लिए बार-बार सुरक्षा जांच की जगह एक सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा गया।

संसदीय समिति की बैठक में शामिल सांसदों के अलावा नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वी. वुअलनम, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल हरीश कुमार वशिष्ठ, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल राजेश निरवाण, एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन एसकेजी रहाते, कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलायड सर्विसेज के सीइओ अजय कुमार, एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीइओ रामबाबू चिंटालाचेरुवु, अदानी ग्रुप के जनरल मैनेजर सौरव गौतम, जीएमआर ग्रुप के डायरेक्टर नारायण कदा राव, ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएसएम अरुण अहलावत सहित नागर विमानन मंत्रालय, संबंधित संस्थाओं एवं कंपनियों के अनेक वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…बारिश ने किसानों की तोड़ दी कमर, पटना में करोड़ों के प्याज और गेहूं फसल बर्बाद

Share This Article