मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे में बड़ा बदलाव, पटना का कार्यक्रम हुआ रद्द, बाकी तो..

2 Min Read

पटनाः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है। अपने बिहार दौरे के तहत केवल बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के अनुसार कार्यक्रम में बदलाव व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रमों और समन्वयात्मक कारणों से किया गया है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पहले से बहुत कुछ तैयारी कर रखी थी, लेकिन अब सिर्फ बक्सर में होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।

खबर के अनुसार दिल्ली में आयोजित मीटिंग के कारण पटना का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बक्सर के दलसागर खेल मैदान में खड़गे ‘जय भीम-जय संविधान’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे। इस मौके पर महागठबंधन दल के कई स्थानीय मौजूद रहेंगे और एनडीए को एक बड़ी चुनौती देने का साफ संदेश दिया जायेगा।

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मल्लिकार्जुन खड़गे की यह जनसभा महागठबंधन के पक्ष में एकजुटता का संदेश देगी और राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगी। इस जनसभा में कांग्रेस के साथ-साथ राजद और वाम दलों के भी स्थानीय नेताओं के शामिल होने की संभावना है। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस अपने संगठन को जमीन पर मज़बूत करने और जन संपर्क को धार देने की कोशिश में जुटी है। खड़गे की इस यात्रा को राजनीतिक संदेश देने वाला कदम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

ये भी पढ़ें…तेजस्वी यादव ने 26 करोड़ का किया फर्जीवाड़ा, विजय सिन्हा ने आरोपों का कर दिया बौछार..

Share This Article