पूर्व DGP की पत्नी ने इस तरह की पति की हत्या, पहले मिर्च पाउडर डाला, हाथ-पैर बांधे और चाकू से ताबड़तोड़ हमला..

2 Min Read

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में उनकी पत्नी और बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था। मिर्च पाउडर से उनके चेहरे पर जलन होने लगी। जलन से राहत पाने के लिए वे इधर-उधर भाग रहे थे। इसी बीच पल्लवी ने उनका हाथ-पैर बांधा और फिर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी ने पूछताछ में बताया कि घर में बीते एक हफ्ते से झगड़ा चल रहा था। ओम प्रकाश बार-बार बंदूक लेकर आते और मुझे और मेरी बेटी को धमकाते। वे हमदोनों को गोली मारने की धमकी दे रहे थे। रविवार की सुबह भी कोई बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। ओम प्रकाश की पत्नी ने बताया कि दोपहर को भी उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। उसी दौरान अपनी जान बचाने के क्रम में ये हादसा हो गया।

पल्लवी ने आगे बताया कि जब हम अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे तब हमने मिर्च पाउडर और तेल का इस्तेमाल किया था। मिर्च पाउडर डालने के बाद हमने हाथ-पैर बांध दिए और चाकू से वार किया। इसके बाद अधिक खून बहने से ओम प्रकाश की मौत हो गई। शाम को पल्लवी ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। बता दें, ओम प्रकाश 1 मार्च 2015 से कर्नाटक के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं। वे भूविज्ञान में मास्टर डिग्री हैं. उनका मूल निवास बिहार के चंपारण जिला में है।

ये भी पढ़ें…भोजपुर में बदमाशों का तांडव, 7 लोगों को गोली मारी, 2 की मौत और..

Share This Article