भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने भोजपुर जिले के अगिआंव के लहारपा गांव में भाजपा समर्थित सवर्ण सामंती ताकतों द्वारा पिछड़ों के रचाए गए जनसंहार की कड़ी भत्र्सना की है और कहा है कि एक बार फिर से ऐसी जनसंहारी ताकतों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इस जनसंहार में अब तक यादव व कुशवाहा जाति के तीन लोगों की मौत हो चुकी है बाकी 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अगिआंव विधायक का. शिवप्रकाश रंजन, तरारी विधानसभा से माले उम्मीदवार का. राजू यादव, अगिआंव के पूर्व विधायक का. मनोज मंजिल और भोला यादव सहित कई स्थानीय नेता घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। बिहार की तथाकथित डबल इंजन सरकार में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। इस नृशंस हत्याकांड ने साबित कर दिया है कि भाजपा-जदयू दलितों-पिछड़ों-मुसलमानों और महिलाओं की घोर विरोधी है। भाजपा बिहार को 1990 के दशक के पहले वाले दौर में धकेल देने की साजिश कर रही है।
कॉमरेड कुणाल ने कहा कि जिले में सामंती अपराधियों द्वारा दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर लगातार हमला हो रहा है। अपराधियों के अंदर से पुलिस और कानून का डर समाप्त हो गया है। लहारपा गांव की घटना सुनियोजित जनसंहार है।
कॉमरेड कुणाल ने कहा कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही सभी मृतक के आश्रितों को 10- 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए और परिवार के लोगों को सुरक्षा की गारंटी दिया जाए। इस बर्बर जनसंहार के खिलाफ पार्टी ने कल 22 अप्रैल को जिला व्यापी प्रतिवाद का आह्वान किया है।