लालू यादव को दिल्ली AIIMS से मिली छुट्टी, अभी दिल्ली में ही रहेंगे RJD सुप्रीमो

2 Min Read

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को 19 दिनों के बाद दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई है। दो अप्रैल को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर अभी कुछ दिन आराम करेंगे।

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पिछले दिनों अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसी जानकारी आई कि लालू प्रसाद का सुगर लेबल बढ़ गया है। इसके साथ ही साथ यह भी कहा गया ह कि उनके कंधे पर घाव हो गया है और ब्लड प्रेशर भी कम हो गया है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की सलाह दी थी। डॉक्टरों की सलाह पर लालू प्रसाद को आनन-फानन में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और फिलहाल दिल्ली में ही रहेंगे। कुछ दिन तक दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर रहने के बाद पटना वापस लौट जाएंगे। लालू प्रसाद को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले आरजोडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एम्स पहुंचे थे और उनसे मुलाकात की। दोनो नेताओं के बीच लंबे दिनों के बाद यह मुलाकात हुई है।

ये भी पढ़ें…भोजपुर में BJP संरक्षित सवर्ण सामंती अपराधियों ने कुशवाहा और यादव की हत्या की, माले ने 22 अप्रैल को जिलाव्यापी प्रतिवाद की घोषणा की

Share This Article