मधुबनी से पहलगाम हमले के आतंकियों को PM मोदी का कड़ा संदेश, बोले-ऐसी सजा देंगे..कि कल्पना भी नहीं की जा सकती

3 Min Read

मधुबनीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय बिहार दौरे पर बड़ी जनसभा को संबोधित किया है। इस मौके पर उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही बिहार को नई ट्रेन अमृत भारत और नमो की भी बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने कहा कि बीटा दशक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का दशक रहा है। यह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के 12 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवार के घरों में पहली बार नल से जल पहुंचा है। ढाई करोड़ से अधिक गांव में बिजली का कनेक्शन पहुंचा है, जिन्होंने कभी सोचा नहीं था की गैस के चूल्हे पर खाना बनाया उन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं। अभी हाल में अपने खबर पढ़ी होगी लद्दाख और सियाचिन में जहां सामान्य सुविधाएं पहुंचाने तक मुश्किल होती है। वहां 4G और 5G मोबाइल कनेक्शन पहुंच गया है यह दिखाता है कि आज देश की प्राथमिकता क्या है?

वहीं पीएम मोदी पहलगाम हमले पर कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है। कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है। वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख और आक्रोश एक जैसा है।

ये भी पढ़ें…PM मोदी के बिहार दौरे पर मंडराया संकट! पहलगाम आतंकी हमले के बाद कानपुर यात्रा रद्द, मधुबनी आने वाले थे प्रधानमंत्री

Share This Article