अशोक चौधरी की बेटी पर प्रशांत किशोर का बोलना भारी पड़ा.. अब होगा मानहानी का केस..दलित को परेशान..

2 Min Read

पटनाः जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का बयान उनके परेशानी वाल सबब होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल प्रशांत किशोर ने सूबे के मंत्री अशोक चौधरी की सांसद बेटी शांभवी चौधरी को लेकर एक बात बोला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि टिकट खरीदकर बेटी को सांसद बनवा दिया।

इस पर अशोक चौधरी ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं उनके खिलाफ मानहानी का केस करुंगा, आपलोग इंतजार कीजिए। जमुई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर कहा कि अशोक चौधरी का राजनीतिक चरित्र क्या है, यह सबको पता है। उन्होंने अपनी बेटी को टिकट खरीदकर सांसद बनवाया. बिहार के किसी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हम पर एक रुपया भी लेने का आरोप लगा सके।

प्रशांत किशोर ने कहा था कि हम न तो विधायक हैं, न सांसद, न ही हम बालू माफिया या शराब माफिया के लिए काम करते हैं। हमने जो भी धन अर्जित किया है वह अपनी बुद्धि और मेहनत से किया है। हम जो भी संसाधन खर्च कर रहे हैं वह बिहार के गरीब लोगों के लिए खर्च कर रहे हैं, ताकि पैसे के अभाव में उन्हें राजनीति से दूर न रहना पड़े।

मालूम हो कि प्रशांत किशोर 20 मई से जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जेपी के अधूरे सपने को पूरा करने, बिहार में बदलाव लाने और संपूर्ण क्रांति के रूप में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की जाएगी। इसी यात्रा की जानकारी देने के लिए उन्होंने एक पीसी की, जहां उन्होंने अशोक चोधरी के राजनीतिक चरित्र पर सवाल खड़े किए।

ये भी पढ़ें…BJP पहलगाम आतंकी हमले को धार्मिक रंग देने की कर रही कोशिश, तेजस्वी बोले-सुरक्षा में बड़ी चूक..PM के बिहार दौरे..

Share This Article