किशनगंज, संवाददाता
भारत सरकार की प्रतिष्ठित योजना “खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025” के अंतर्गत किशनगंज जिले के *खेल भवन-सह-व्यायामशाला, खगड़ा में शुक्रवार पूर्वाह्न में मशाल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम कार्यक्रम के माध्यम से जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की गयी।
बता दें कि यह मशाल यात्रा दिनांक 14 अप्रैल से 3 मई 2025 तक विभिन्न जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसके माध्यम से युवाओं में खेल भावना, प्रतिस्पर्धात्मकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को जागृत किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज जिले में इस मशाल यात्रा के आगमन को ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा गया, जहां बड़ी संख्या में छात्र, खिलाड़ी, शिक्षक, अभिभावक, खेल प्रेमी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत गीत और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य से हुई, जिसने समूचे वातावरण को सांस्कृतिक सौंदर्य से भर दिया। इसके पश्चात मशाल यात्रा को मंच पर लाया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा खेल विभाग, बिहार सरकार की टॉर्च टूर टीम के प्रतिनिधियों द्वारा जिले के जिलाधिकारी विशाल राज को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की प्रतीकात्मक मशाल सौंपकर उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को दिशा देने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। आप ही में से वे बच्चे निकलते हैं जो एक दिन राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम रौशन करते हैं। जरूरी है कि आप निरंतर मेहनत करें, अनुशासित रहें और लक्ष्य को केंद्र में रखकर आगे बढ़ें। जिला प्रशासन आपकी हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार खेलों को लेकर बेहद संजीदा है और जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक खेल संरचना के विकास हेतु कई योजनाएं संचालित कर रही है। खेल भवनों, जिम, ओपन जिम, इंडोर स्टेडियम एवं खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति जैसी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ प्राप्त होगा।कार्यक्रम के दौरान जिले के उभरते खिलाड़ियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि यह केवल शरीर ही नहीं, बल्कि मन, मस्तिष्क और सोच को भी परिष्कृत करता है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत किशनगंज में टार्च टूर कार्यक्रम का आयोजन
