नाबालिग का विवाह रोकने में मिली सफलता

2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज के पोठिया प्रखंड स्थित मिर्जापुर गांव में मंगलवार को एक नाबालिग का विवाह रोकने में जन निर्माण केंद्र एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से सफलता मिली। इस प्रयास से एक मासूम बच्ची के जीवन को तबाह होने से बचा लिया गया।
इस विवाह के बारे में जन निर्माण केंद्र को स्थानीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी का विवाह तय किया गया है। सूचना की पुष्टि होते ही तत्काल संस्था के जिला समन्वयक मो. मुजाहिद आलम के नेतृत्व में टीम सक्रिय हुई और उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई, सदर अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी पोठिया और पुलिस प्रशासन के सहयोग से विवाह स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर दोनों पक्षों के परिजनों से संवाद कर उन्हें बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की कानूनी धाराओं और बाल विवाह से जुड़ी मानसिक, शारीरिक और सामाजिक हानियों के बारे में समझाया गया। परिवार ने बातों को गंभीरता से लेते हुए बालिका के विवाह को स्थगित करने का निर्णय लिया और लिखित रूप में इसका प्रमाण भी दिया।जन निर्माण केंद्र का सफल हस्तक्षेप ने यह साबित कर दिया कि यदि समुदाय, संस्थाएं और प्रशासन मिलकर कार्य करें, तो बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाया जा सकता है।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव सहित वन स्टॉप सेंटर से पारोमिता घोष, अंजू कुमारी दास, चाइल्ड हेल्प लाइन के मनोज कुमार, अब्दुल कय्यूम सहित पुलिस बल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article