पटना-गया-डोभी कॉरिडोर पर को लेकर बड़ी बैठक, जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, सिर्फ 90 मिनट में फुर्र से..

2 Min Read

बिहार के लोगों को इस साल एक और हाईवे मिलने जा रहा है। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले पटना-गया-डोभी कॉरिडोर पर गाड़ियां दौड़ने लगेगी। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसको लेकर कहा कि इसी मई महीने में पटना-गया-डोभी कॉरिडोर जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इससे पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी। मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को एनएचएआई की टीम के साथ समीक्षा बैठक की।

पटना-डोभी कॉरिडोर के साथ ही बैठक के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने आमस-दरभंगा फोरलेन कॉरिडोर और औंटा-सिमरिया समेत कई अहम योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री नितिन नवीन ने बैठक के दौरान कहा कि पटना-गया- डोभी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को जहानाबाद बाइपास में हाई टेंशन लाइन के टॉवर को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया। मई महीने में इस योजना का उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ ही औंटा-सिमरिया के शेष बचे कार्य को पूरा कर बिहारवासियों को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं, बिहटा में दोनों आरओबी के निर्माण का कार्य अगले दो महीने तक पूरा करने के भी निर्देश दिये गये हैं। पटना से बिहटा जाने वाले सड़क मार्ग में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से करने का भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही अधिकारियों को अगली बैठक से पहले हर योजना का स्थल निरीक्षण कर आने का भी निर्देश दिया। बता दें, पटना-गया-डोभी हाईवे का निर्माण में करीब 1910.083 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

ये भी पढ़ें…बिहार को मिला बड़ा तोहफा, खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पहले CM नीतीश ने 4 स्टार गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन..

Share This Article