ओवैसी के हमले से सीमांचल में राजद की बेचैनी बढ़ी किशनगंज दुआरे पर आये ओवैसी ने कहा : तुमने चार विधायक भगाये, अब हम तुम्हे भगाएंगे

3 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होंगे लेकिन लगभग सभी दलों की तैयारी चल रही है। राजद अगले विधानसभा चुनावों में खुद को सत्ता का दावेदार मान रही है और उसी लिहाज से वह खुद को पेश करती है। राजद अपनी आक्रामकता को बनाये हुए है और इसे वह अपनी सफलता की कुंजी मान बैठा है। राजद की कोशिश यह है है कि विधानसभा चुनावों में उसके वोट बैंक में कोई बिखराहट न आये जिससे सत्ता तक पहुंचने का उसका रास्ता साफ हो जाय। लेकिन महज दो दिन में सीमांचल क्षेत्र में उसके सपनों को लकवा मार गया है। और यह हुआ जब एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन औबेसी दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज आये और राजद की सारी रणनीति को उलट पलट कर छोड़ दिया.
अपने दो दोनों के किशनगंज प्रवास के दौरान असदुद्दीन ओवैसी एक पल के लिए भी राजद पर रहम नहीं किया और मुसलमान बहुल सीमांचल को साफ मेसेज दिया जिसमे एआईएमआईएम के चार विधायकों के राजद में शामिल किये जाने का दर्द भी शामिल था। राजद को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि तुम हमारे चार विधायक को भगाए और अब हमारे 24 विधायक आएंगे। लेकिन याद रखना कि अब तुम्हें बिहार से भागना पड़ेगा।
ओवैसी ने सीमांचल के मुसलमानों को ख़बरदार भी किया कि मुस्लिम मतदाता राजद के बहकावे में न आये। मुसलमानों से उन्होंने अपील की कि अपने मसायलों को देखें और फैसला करें कि राजद ने उनकी कितनी मदद की या उनके सामने समस्याओं के पहाड़ को कभी भी कम नहीं किया। मोठे तौर पर उन्होंने सीमांचल के मुसलमानों से यह कहा कि वह राजद से जितना सावधान रहेंगे उनके लिए उतना ही बेहतर है।
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने वक्फ कानून को लेकर भी मुसलमानों को बड़ा संदेश दिया और कहा कि जिस तरह मंदिर कमेटी में कोई मुसलमान नहीं है, उसी तरह वक्फ कमिटी में भी होना चाहिए। मोदी सरकार ने इस कानून को जैसे-तैसे तैयार कर एक समुदाय का हक को छीनने का काम किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वक्फ संशोधन कानून को समर्थन करने वाले को सबक सिखाएं।

Share This Article