भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर कहा कि जातीय जनगणना सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति के आधार पर कराई जा रही है। यह समाज के पिछड़े और वंचित तबकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से ठीक हैं। तेजस्वी पहले अपने पिता लालू यादव के हेल्थ की चिंता करें। इसके बाद किसी और पर टिप्पणी करें। प्रशांत किशोर की पार्टी में कुर्सियों की रैली होती हैं। जिनमें मौजूद लोग न पार्टी से जुड़े होते हैं और न विचारधारा से।
आरसीपी सिंह के आरोपों पर मनीष वर्मा ने कहा, ’16 साल तक हमारे साथ रहे, तब उन्हें कोई भ्रष्टाचार नहीं दिखा। अलग होने के बाद उन्हें भ्रष्टाचार नजर आने लगा है। यह धोखे की राजनीति है।’ शराबबंदी से पहले हर गली-मोहल्ले में खुलेआम शराब बिकती थी। आज शराबबंदी होने से महिलाओं को काफी फायदा हुआ है। अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं।
नेतृत्व के सवाल पर मनीष वर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई संशय नहीं है। सभी मिलकर चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं। नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार का ही रहेगा। जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है, वही आगे भी नेतृत्व करता है, यह बात स्पष्ट है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा तीन दिवसीय दौरे पर 3 मई को भागलपुर पहुंचे हैं। लगातार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। आगामी चुनाव को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। साथी संगठन के कामों की समीक्षा भी कर रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ : मनीष वर्मा कहा – तेजस्वी पहले अपने पिता की चिंता करें
