डॉक्टर समेत 2 लोग गिरफ्तार, नीट एग्जाम में बिठाया था स्कॉलर 2.50 से 5 लाख में हुई थी डील; कई छात्रों के एडमिट कार्ड मिले

2 Min Read

समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर में नीट परीक्षा में स्कॉलर बैठाने के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बेगूसराय जेल में पोस्टेड डॉक्टर रंजीत कुमार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 3 मोबाइल, 1 कार और 50 हजार कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा कई छात्रों के एडमिट कार्ड भी मिले हैं। एग्जाम में ओरिजनल कैंडिडेट्स की जगह स्कॉलर बैठाया था। इसके लिए 2.50 से 5 लाख तक में डील हुई थी।
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि राजधानी से इनपुट मिला था। जिसके बाद गिरोह की तलाश शुरू की। मोहनपुर पुल स्थित एग्जाम सेंटर के पास 2 लोग बैठे हुए थे। शक होने पर पूछताछ की। फिर उनके मोबाइल को खंगाला तो कई छात्रों के एडमिट कार्ड मिले। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान बेगूसराय जेल में पदस्थापित डॉ. रंजीत कुमार और दरभंगा लहेरिया सराय काली मंदिर निवासी रामबाबू मलिक के तौर पर हुई है।
पूछताछ में डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि नीट एग्जाम में कमजोर कैंडिडेट्स को पास कराने के लिए एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ कर स्कॉलर बैठाते थे। 2.50 से 5 लाख तक में डील होती थी। आशंका है कि मोहनपुर पुल के पास सेंटर में 2 से 3 स्कॉलर को बिठाया गया है।
एएसपी संजय पांडे ने आगे बताया कि समस्तीपुर में इस गिरोह द्वारा किन-किन परीक्षा केंद्रों पर स्कॉलर को बैठाया गया है। इसकी जांच की जा रही है। डॉक्टर के पास से बरामद मोबाइल में जो एडमिट कार्ड मिला है। उसे उक्त सेंटर पर जो परीक्षार्थी बैठे हैं, उन सभी का मिलान किया जा रहा है। इसके तार पटना से भी जुड़े हैं। जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।

Share This Article