भाकपा-माले सांसद राजा राम सिंह ने केन्द्रीय सूचना मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया किशोर राहतकर को पत्र भेज कर शांति, करुणा और संवैधानिक मूल्यों के पक्ष में बोलने वाली महिलाओं की ऑनलाइन उत्पीड़न व ट्रॉलिंग के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।
पहलगाम आतंकी हमले में अपना पति खो चुकी हिमांशी नरवाल और नैनीताल में नफरती उग्र भीड़ के विरुद्ध साहस के साथ खड़ी होने वाली शैला नेगी को जहरीले सोशल मीडिया दुष्प्रचार और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है जो काफी चिंताजनक है।
अत्यंत वेदनापूर्ण व्यक्तिगत शोक और क्षति के क्षणों में हिमांशी नरवाल ने शांति और सौहार्द बनाये रख कर न्याय की अपील की है. उन्होंने कश्मीरियों और मुसलमानों के विरुद्ध नफरत व हिंसा न करने की सार्वजनिक रूप से लोगों से अपील की, जिसके लिए वे पूर्ण सुरक्षा व सम्मान की हकदार हैं, परन्तु उन्हें ऑनलाइन उत्पीड़न और नफरत भरी जहरीली ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
शैला नेगी अपने शहर में बहादुरी से साम्प्रदायिक नफरत के खिलाफ खड़ी हुई लेकिन वे भी इसी प्रकार के हमलों का सामना कर रही हैं। कामरेड राजा राम सिंह ने कहा है कि यह राष्ट्रव्यापी चिंता का विषय है कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ और न्याय व सौहार्द के पक्ष में खड़े होने वाले नागरिक ऑनलाइन धमकियां और डिजिटल मॉब लिंचिंग का सामना कर रहे हैं. यह पूरी तरह से ऑनलाइन सुरक्षा तंत्र की विफलता है, साथ ही हमारे संवैधानिक मूल्यों के साथ विश्वासघात है।
कामरेड राजा राम सिंह ने ऐसे घृणा और उत्पीड़न अभियान चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और साम्प्रदायिक घृणा और विभाजनकारी उन्माद भड़काने वालों के खिलाफ साहस के साथ सामने आने वाली विवेकशील महिलाओं को पूर्ण समर्थन व सुरक्षा देने की मांग केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष से की है।
ये भी पढ़ें…CM नीतीश की BJP नेताओं के साथ बैठक, बिहार के चुनावी मुद्दा को लेकर चर्चा तेज..