पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पटना सहित 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि गुरुवार को पटना, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सारण, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के कुछ-कुछ इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही वज्रपात की संभावना है। इन जिलों के कई क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो सकती है।
पटना सहित कई जिलों में उम्मीद की जा रही है कि आज भी तापमान सामान्य रहेगा। बहुत ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं होगा। हालांकि मौसम विभाग की ओर से बीते बुधवार की शाम को जो रिपोर्ट दी गई थी उसके अनुसार आज से अगले पांच दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई थी। देर रात ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में शुक्रवार से मौसम कुछ दिनों के लिए बदल सकता है. धूप और गर्मी से हाल बेहाल हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के आंकड़ों के अनुसार कल (शुक्रवार) से तापमान बढ़ने की संभावना है. हीट वेव की स्थिति रह सकती है. बिहार के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है. ऐसे में बदलते मौसम के बीच सावधान रहने की भी जरूरत है।
बीते बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी पटना में 4.2 डिग्री पारा बढ़ा है. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो रोहतास के डेहरी में 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को राज्य का औसत तापमान 34 से 36 डिग्री के करीब रहा।
वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान मधेपुरा में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि बुधवार की सुबह में वर्षा नहीं हुई लेकिन दोपहर के बाद दक्षिण बिहार के कई जिलों में हल्की वर्षा हुई. इनमें गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, अरवल और जहानाबाद है।
ये भी पढ़ें…बिहार के 6 जिलों में आंधी-पानी की चेतावनी, साथ में वज्रपात भी..जान लीजिए..