जहानाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 3 बाराती की मौत, एक दर्जन से अधिक जख्मी..

By Aslam Abbas 248 Views
2 Min Read

जहानाबाद में सुबह-सुबह बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल बताए गए हैं। घटना पटना-गया एनएच 22 पर लोदीपुर गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि बाराती बस जहानाबाद आ रही थी। इस दौरान लोदीपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया। आनन फानन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

इसके बाद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एंबुलेंस की मदद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक और बस की भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान प्रिंस, अयोध्या राम और चिंतामणि के रूप में हुई है। स्थानीय ने बताया कि टक्कर इतना भीषण था कि इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यात्रियों ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। बाराती बस लाल भदसारा कादिरगंज थाना क्षेत्र के दत्त मई गांव में गई हुई थी। शादी के बाद वापस लौटते समय दर्दनाक हादसा हो गया।

हादसे में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों को आनन फानन जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। स्थिति को देखते हुए कई घायलों को पीएमसीएच डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। ट्रक चालक की हालत भी गंभीर बताई गई है। चालक को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है। सदर अस्पताल के डॉक्टर अन्य घायलों का इलाज करने में जुटे हैं। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को पुलिस ने दे दी है।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश हाइलेवल मीटिंग करने पूर्णिया पहुंचे, इतने जिले के अफसर और सेना के अधिकारी शामिल..

Share This Article