हाजीपुर,(वैशाली), संवाददाता
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को हाजीपुर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 5420 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक पारी में होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। 11 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल जैमर लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों की जांच तीन स्तर पर होगी। परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र ही लाना होगा। कलम समेत अन्य सामग्री केंद्र में लाने की अनुमति नहीं है। कलम परीक्षा केंद्र पर ही दिए जाएंगे।
परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए केंद्रों और आसपास के क्षेत्र में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने केंद्राधीक्षकों और प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया है।
ब्रीफिंग में एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, डीपीजीआरओ राखी कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा हाजीपुर में, 13 केंद्रों पर 5420 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
