बॉर्डर इलाके पर रखिए कड़ी नजर, पूर्णिया की बैठक के बाद CM नीतीश का सख्त निर्देश..

2 Min Read

पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा संबंधी हाई लेवल बैठक खत्म हो गई। करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक में आईबी के भी दिल्ली से दो अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों से सीमांचल और सुपौल से लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल और बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों और एयर फोर्स, बीएसएफ, एसएसबी जवानों के बीच तालमेल स्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखने को कहा है।

सीएम नीतीश ने बैठक के दौरान बॉर्डर इलाकों वाले राज्यों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये हैं, जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस मीटिंग में एयरफोर्स, बीएसएफ, एसएसबी और रेलवे के अधिकारी के अलावे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, डीजीपी, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत के अलावा कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

दरअसल बिहार में 7 जिले ऐसे हैं जो नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से जानकारी लेकर नेपाल से लगे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बार्डर पर गश्ती बढ़ाने  और सुरक्षा-बलों की अतिरिक्त तैनाती का आदेश दिया है. बता दें, भारत और नेपाल के बीच 1751 किलोमीटर लंबी सीमा है जिसमें बिहार की नेपाल के साथ 729 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।

ये भी पढ़ें…भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खाड़ी जाने वाले लोग कैंसिल करा रहे टिकट, 14 मई तक 4 जोड़ी विमान भी..

Share This Article