तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ऑटो ड्राइवर की मौत

By Team Live Bihar 105 Views
1 Min Read

समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर में ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई।
मृतक राम प्रवेश सिंह उजियारपुर के रामपुर समथु गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना मदूदाबाद के पास की है।
परिजन रत्नेश सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर से पेपर लेकर पटोरी होते हुए मोहिउद्दीन नगर आ रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया ट्रक और ऑटो की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हुई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article